RG Mantri
@rgmantri63
248
friends
यहाँ पर सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट की भी बात नहीं है., क्योंकि कई बार ज़िंदगी में हम, "हम वर्सेस हम" ही होते हैं (मेरे लिए तो मैं हमेशा ही मैं बनाम मैं ही रहा हूँ) तब हमारे सामने कोई भी नहीं होता और ज़्यादातर परिस्थिति में इंसान खुद से ही लड़ रहा होता है तो जब भी आप "आप वर्सेज आप" हों तो आपको आपका बेस्ट दे देना चाहिए., कोई और विकल्प नहीं रखना चाहिए..!!